जगद्गुरु शंकराचार्य श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में होगी मां भगवती की शोभायात्रा, भक्तों में हर्ष
नरसिंहपुर:- भगवत्पूज्यपाद धर्मसम्राट् अनन्तश्री विभूषित ज्योतिष् एवं द्वारका -शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज की तपोस्थली में विराजमान परमाराध्या मां भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी को पाटोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया जाता है और इसी शुभावसर पर मां भगवती की शोभायात्रा श्री परमहंसी गंगा आश्रम से निकल कर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करती है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्यपाद द्वारका -शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के परमसान्निध्य में श्री परमहंसी गंगा आश्रम से श्री राजराजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी एवं बाला त्रिपुर सुंदरी की शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी और जगह -जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया है। धर्मसभा में पूज्यपाद द्वारका -शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के साथ पंचाग्निपीठ के आचार्य महामंडलेश्वर श्री रामकृष्णानन्द जी महाराज के अमृतमय प्रवचनों को श्रवण करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा।
शोभायात्रा 12 दिसम्बर को श्री परमहंसी गंगा आश्रम झोंतेश्वर से श्यामनगर, कुण्डा, दरगड़ा, नागनदेवरी,धूमा, लखनादौन होते गनेशगंज में धर्मसभा, 13 दिसम्बर को गनेशगंज से छपारा, बण्डोल, राहीवाड़ा होते गुरुधाम ( दिघोरी) में धर्मसभा, रात्रि विश्राम एवं 14 दिसम्बर को घोंटी,पुसेरा,खैरी, जैतपुर, जमुनिया, ग्राम करहैया होते मातृधाम आगमन एवं रात्रि विश्राम होगा।
शोभायात्रा में परमपूज्य अनन्तश्री विभूषित द्वारका- शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं पंचाग्निपीठ के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि श्रीमत् रामकृष्णानंद जी महाराज एवं साधु संत एवं विद्वान भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को मातृधाम में मां भगवती की शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण करेगी। इसी दिन धर्मसभा एवं रात्रि विश्राम मातृधाम में होगा। दिनांक 15 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे शोभा यात्रा मातृधाम से मुंगवानी, चौड़ा होते श्रीपरमहंसी गंगा आश्रम की ओर प्रस्थान करेगी।
श्री राजराजेश्वरी सेवा समिति, श्रीबालाभवानी त्रिपुर सुन्दरी समिति गनेशगंज, गुरुधाम मंदिर समिति, मातृधाम मंदिर समिति सहित आध्यात्मिक उत्थान मण्डल ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक उपस्थित हो पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।





