मटर तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 20 मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर…

जबलपुर: – जबलपुर के पाटन अमरपुर गांव में घरों से ...

Published on-

जबलपुर: – जबलपुर के पाटन अमरपुर गांव में घरों से मटर तोड़ने जा रहा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और नाबालिग बच्चे भी शामिल है,जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिये पाटन से जबलपुर मेडीकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। वही वाहन पलटने के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिस पर घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मटर तोड़ने जाते मजदूरों से भरा वाहन पलटा-
पाटन थाना पुलिस के मुताबिक छेड़ी बरोदा गांव के रहने वाले मजदूर हर रोज की तरह सोमवार की सुबह मटर तोड़ने के लिए पिकअप वाहन से महुआ खेड़ा गांव जा रहे थे,तभी अमरपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई और हादसे में पिकअप वाहन में सवार 20 लोग घायल हो गये। राहगीरांे ने तत्काल पाटन पुलिस को सूचना दी,जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पाटन के सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायलों में शामिल महिलाएं और नाबालिग बच्चों में 8 मजदूर ग्राम बरौदा निवासी 41 वर्षीय कला बाई गौंड, 46 वर्षीय राम बाई, 55 वर्षीय अशोक बसोर, सिम्मा झारिया, 45 वर्षीय, 13 वर्षीय रंजीता गौड़, 42 वर्षीय कमररानी, 16 वर्षीय शेखर गौड़, 17 वर्षीय कुमारी लीला को गंभीर चोट होने पर इलाज के लिये नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हॉस्पिटल भिजवाया गया, जबकि अन्य घायलों का पाटन में ही उपचार जारी है।

मौके से फरार हुआ पिकअप चालक,मामला दर्ज-
घायलों में शामिल बरौदा गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह पिकअप वाहन में 35 लोग सवार होकर महुआ खेड़ा गांव जा रहे थे। ड्राइवर को मजदूरों को छोड़कर कहीं और जाना था,जिसके कारण वह बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था। कुछ एक मजदूरों ने ड्राईवर को इसके लिये टोका भी लेकिन उसने अनसुना कर दिया। तभी अमरपुर के पास अचानक गाड़ी पलट गई और ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे गाड़ी के नीचे दब गये। राहगीरों और ग्रामीणों ने वाहन में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। पाटन पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस और कुछ निजी वाहनों से घायल पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाये गये। जबकि घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। पाटन पुलिस ने ग्रामीणों के बयानों के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment