उपजेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सिवनी:- उप जेल लखनादौन में माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा ...

Published on-

सिवनी:- उप जेल लखनादौन में माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार तथा तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वाधान उप जेल लखनादौन में दिनांक 03.05.2025 को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर के जेएस परतेती एवं डॉ राजेश डहरिया मेडिकल ऑफिसर लखनादौन, डॉक्टर शैलेंद्र दास दंत रोग विशेषज्ञ, संजीव श्रीवास्तव प्रभारी नेत्र सहायक की उपस्थिति में उप जेल लखनादौन में निरोध कल 121 पुरुष बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण विशेष कर एचआईवी, कैंसर, टीवी, या अन्य कोई विशिष्ट बीमारी से ग्रसित बंदियों के चिकित्सा जांच कर उपचार किया गया साथ ही नया ठाकुर संस्था बड़वानी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद लखनादौन द्वारा बंदियों के लिए निशुल्क पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई तथा जेल में निरोध सभी बंदियों को खान-पान व गर्मी से बचाव के बारे में चिकित्सकों द्वारा सलाह दी गई।
साथ ही विधि साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान ललित कुमार झा द्वितीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के द्वारा बंदियों को उनके अधिकार सजा पश्चात अपील, पैरोल, निशुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, भारत के संविधान के नियम के बारे में विधि अनुसार जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में कैलाश नेवारे, उप जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरी एवं इंचार्ज राजरूप सिंह मार्को को निर्देशित किया गया कि सभी बंदियों को उनके भोजन, जेल मैनुअल एवं तय मात्रा दिया जाए। शिविर में पैनल लॉयर मखन शिववेदी, सुनील यादव, वंदना सारस्वत, पैरालीगल वॉलिंटियर्स मनोज रजक, संतोष रजक, जेल स्टाफ एवं विधिक सेवा समिति से संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद मनोज सर्राते श्री दिनेश यादव उपस्थित रहे।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment