वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 485वां जन्मोत्सव छपारा में धूमधाम से मनाया गया

छपारा – 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का ...

Published on-

छपारा – 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 485वां जन्मोत्सव छपारा नगर में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन नगर के बस स्टैंड परिसर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुआ।कार्यक्रम में नगर सहित क्षेत्रीय ग्रामों से बड़ी संख्या में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे। गुरुवार शाम 6 बजे सभी एकत्रित हुए और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर छायाचित्र पर भी माल्यार्पण, तिलक और दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया गया।इस पावन अवसर पर सामाजिक वरिष्ठ जनों सहित युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सभी ने “महाराणा प्रताप अमर रहें”, “जय महाराणा” और “जय राजपूताना” के जय घोष से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। शाम लगभग 7 बजे आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस भव्य आयोजन में राजपूत क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर जयकेश सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप जी की जीवनी पर उनके शोर्य, त्याग , बलिदान एवं स्वाभिमान की माटी के लिए सर्वोच्च न्यौछावर करने कीगौरवमय गाथा बताई गई।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment