सिवनी – जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सिवनी जिले के अंतर्गत संचालित 11 परियोजनाओं में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर एम पी ऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन नियुक्ति प्रक्रिया की जानी है। जिसके लिए एम पी ऑनलाईन द्वारा चयन पोर्टल यूआरएल http://chayan.mponline.gov.in/ तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त कुल 43 कार्यकर्तायें एवं 310 सहायिकाओं की पदपूर्ति की जानी है। सिवनी जिले में 11 परियोजनाओं अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की केंद्रवार सूची एवं आवश्यक अर्हतायें एवं योग्यताओं की स्थिति तथा चयन संबंधी मापदण्डों की सूचना सहित परियोजना स्तरीय संबंधित कार्यालयों एवं जिला एवं विकासखंड स्तरीय कार्यालयों के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया पद पूर्ति के लिए ग्राम, वार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये जावेंगे वहां संबंधित ग्राम, वार्ड की अनिवार्यत: निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। उक्त केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पदपूर्ति शासन द्वारा जारी नवीन निर्देशों के परिपेक्ष्य में एम पी ऑनलाईन के माध्यम से चयन की प्रक्रिया संपादित की जावेगी।





