घर की बाड़ी से उठा ले गया टाइगर गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
ग्राम बावनथडी में शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे घर की बाड़ी में कार्य कर रहे युवक को टाइगर उठा कर ले गया। प्राप्त न जानकारी अनुसार गांव बावनथड़ी निवासी सुमित पिता पंचम पंद्रे, । उम्र लगभग 17 वर्ष, को घर की बाड़ी में कार्य करने के दौरान टाइगर उठाकर जंगल की तरफ ले गया। अचानक घटी इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी प्राप्त होते ही वन विभाग अमला सहित तहसीलदार, कुरई पुलिस बल मौके पर रवाना हुए। जहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गांव के समीप जंगल में कुछ दूर पर सुमित का शव
बरामद किया गया। क्षेत्र में लगातार होते टाइगर हमले से गुस्साये ग्रामीणों द्वारा अपने ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुरई मुख्यालय पहुंचकर युवक के शव को हाईवे में रखकर हाईवे जाम कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार टाइगर अटैक से जिंदगी रुक सी गई है। आदमी जीवन यापन करने के लिए खेती किसानी पर निर्भर है किंतु टाइगर
के डर से वह खेती भी नहीं कर पा रहा है। वन विभाग जंगली जानवर के कारण मृत्यु होने पर पैसा देकर खानापूर्ति कर लेता है। ज्यादातर ग्रामीण की मांग रही थी कि पेंच पार्क में होने वाली नाइट सफारी बंद की जाए ताकि जंगल में रहने वाले जानवरों को भी आराम मिल सके इसके अलावा भी कई मांगे ग्रामीणों द्वारा रखी गई है। मौके पर पेंच डिप्टी डायरेक्टर सहित वन विभाग पुलिस के कई आला अधिकारी ओर भारी पुलिस बल तैनात था। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण चक्का जाम करके बैठे हुए थे प्रशासनिक अम्ले द्वारा समझाइए जारी थी





