छपारा- छपारा स्थित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में आगामी शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे से धार्मिक श्रद्धा और भक्ति भाव से ओतप्रोत सातवाँ पाठ्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में वैदिक रीति से पूजन, हवन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। आयोजन के संयोजक मंडल के अनुसार, यह कार्यक्रम नगरवासियों में धार्मिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने हेतु विशेष रूप से प्रेरक रहेगा।श्री गोल्डन टेंपल धर्मार्थ ट्रस्ट, छपारा ने समस्त नगरवासियों से इस पावन उत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।
ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यह वार्षिक आयोजन नगर में शांति, सौहार्द और आस्था का प्रतीक बन चुका है, और इस वर्ष इसकी भव्यता पहले से कहीं अधिक देखने को मिलेगी।





