छपारा – थाना छपारा क्षेत्र के अंतर्गत मोबाइल गुम होने की एक घटना में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मात्र कुछ ही दिनों में मोबाइल फोन बरामद कर उसे सही सलामत मालिक को लौटा दिया। यह कार्रवाई आवेदक सतेंद्र सिंह ठाकुर के आवेदन के आधार पर की गई, जिन्होंने 18 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल 16 जून को छपारा से सिरकापार मार्ग पर गिर गया था।
थाना छपारा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता ली। पोर्टल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और 19 जुलाई 2025 को फोन बरामद कर लिया गया।सीईआईआर पोर्टल मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं में बहुत कारगर साबित हो रहा है। यह न केवल मोबाइल को ब्लॉक कर देता है बल्कि चोरी के उपकरणों के अवैध उपयोग को भी रोकता है। इससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपराध रोकने में बड़ी सुविधा मिलती है।
इस सफलता में थाना छपारा के प्रधान आरक्षक दादूराम कुमरे, आरक्षक रति इनवाती और आरक्षक सूरज गिरारे की विशेष भूमिका रही, जिन्हें उनके सक्रिय प्रयासों के लिए सराहना मिल रही है।छपारा पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि तकनीक और प्रशासन के सही मेल से आम जनता को राहत और न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है।





