छपारा– श्री लक्ष्मी नारायण गोल्डन टेंपल, छपारा में शनिवार शाम 7 बजे से एक अत्यंत दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में सातवां पाठ्योत्सव तथा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर विशेष पूजन, हवन, आरती और महाप्रसाद वितरण का आयोजन श्रद्धा, सेवा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण और धार्मिक भजन-कीर्तन के साथ हुआ। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और दीपों की ज्योति से वातावरण आलोकित हो रहा था।
सैकड़ों श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने मंदिर पहुंचे। पूरा वातावरण ‘हरि बोल’, ‘जय श्री लक्ष्मी नारायण’ के जयघोष से गूंजता रहा।विशेष पूजन और हवन में विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा-अर्चना की गई। आरती के समय भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और दीप प्रज्वलन कर भगवान का स्वागत किया।पूजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, सभी वर्गों की सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।
इस अवसर पर श्री गोल्डन टेंपल धर्मार्थ ट्रस्ट, छपारा के सदस्यों ने जानकारी दी कि यह धार्मिक आयोजन सनातन धर्म की परंपराओं और समाज में धार्मिक चेतना जाग्रत करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुजनों का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया गया। उन्होंने बताया कि धार्मिक आयोजनों में जन-सहभागिता और समर्पण भाव ही हमारी सनातन संस्कृति की सबसे बड़ी शक्ति है।ट्रस्ट की ओर से सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, सेवकों, सहयोगियों एवं समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों में इसी तरह सहभागिता की अपेक्षा की गई।





