“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत सिवनी और छपारा के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिवनी/छपारा – पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा संचालित राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान ...

Published on-

सिवनी/छपारा – पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा संचालित राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के सातवें दिवस पर सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी स्कूल, सिवनी तथा शासकीय सीएम राइस सांदीपनि विद्यालय, छपारा में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अभियान का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा तथा नपुअ श्रीमती पूजा पांडेय के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा किस प्रकार न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य बल्कि उसके परिवार और समाज को भी आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशा और गलत संगति से युवा वर्ग अपने जीवन को नष्ट कर रहा है, जिससे अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को मानस हेल्पलाइन 1933, नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन 14416, और मप्र नारकोटिक्स हेल्पलाइन 7049100785 जैसी सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई और उन्हें इन सेवाओं का उपयोग कर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों पर आधारित फिल्में दिखाई गईं, प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया और यातायात दुर्घटनाओं सहित नशे से जुड़ी अन्य घटनाओं के सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की गई।

प्राचार्य जैनी मैथ्यू, श्री रहमतकर सहित शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की गरिमामय उपस्थिति में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके खिलाफ प्रेरित करने की शपथ ली। विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता पैंपलेट्स चस्पा कर अपनी सक्रिय भागीदारी भी दर्ज कराई गई।इस अभियान में थाना प्रभारी के. जैतवार, उनि मंजू राहंगडाले, प्रमोद भारद्वाज, तथा आरक्षक भूषण बहेटवार सहित जागरूकता टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की गई।

संस्था प्रमुखों ने इस अभियान को बाल और युवा वर्ग के लिए एक अत्यंत आवश्यक और संवेदनशील कदम बताया और “हमारा यह संदेश – नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” संकल्प के साथ इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया।यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में नशा विरोधी चेतना जागृत करने में सफल रहा, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरक संदेश सिद्ध हुआ।

आपके लिए खास

Leave a Comment