छपारा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई छपारा की बैठक शासकीय महाविद्यालय छपारा में विभाग संगठन मंत्री श्री गौरव शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए छात्रहित में सेवाकार्य को गति देने हेतु नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।इस अवसर पर विक्रम तंतुवाय को नगर अध्यक्ष एवं आदित्य पाटर को नगर मंत्री घोषित किया गया।
कार्यकारिणी में अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिसमें त्रय पूर्वा बर्मन, केशव पटेल, हर्षित शर्मा, राहुल अहिरवार को नगर सहमंत्री नियुक्त किया गया।नगर महाविद्यालय प्रमुख का दायित्व अमन जोगी को सौंपा गया, जबकि सह प्रमुख आर्यन सेन बनाए गए। नगर कार्यालय मंत्री पुष्कर नामदेव, एसएफडी प्रमुख राहुल चंद्रवंशी तथा सह प्रमुख जाशू साहू नियुक्त हुए।
एसएफएस प्रमुख हरिओम साहू, सह प्रमुख याचना दुबे, क्रीड़ा प्रमुख सुजीत सेंगर, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख श्रुति साहू, सह प्रमुख उन्नति पटवा, स्टडी सर्कल प्रमुख अनुश्री साहू, छात्रावास प्रमुख आकाश कुमरे, सह प्रमुख राज वंशकार बनाए गए।
नगर कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में अंशुल शिववेदी, प्रखर पटेल, शौर्य साहू, आदिश जैन, कन्हैया अहिरवार, तरुण सराठे, आशीष भारद्वाज, सिद्धांत मालवीय एवं करण अहिरवार को स्थान मिला।कार्यक्रम में सभी नवगठित पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों का पालन करते हुए छात्रहित में कार्य करने की शपथ ली। बैठक का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करना एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान देना रहा।





