मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा से प्रतिनिधिमंडल ने रखीं समस्याएँ; “हर संभव मदद” का आश्वासन—
छपारा– नगर परिषद छपारा के विभिन्न प्रस्तावों, कर संबंधी समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और जिले के प्रभारी (राजस्व) मंत्री श्री करण सिंह वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर परिषद के गठन के समय प्रशासक द्वारा निर्धारित निकाय कर अत्यधिक हैं। इस संबंध में परिषद की स्थायी समिति द्वारा कर कम करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जो अब तक लागू नहीं हो पाया है।
प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल प्रभाव से निकाय कर में कमी लागू करने की मांग दोहराई।शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड-14 बायपास से मुख्य मार्ग स्थित चौकसे पेट्रोल पंप तक सड़क चौड़ीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव सभी मंत्रियों को सौंपा। प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने छपारा नगर परिषद को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कर संरचना में तर्कसंगत कमी से नागरिकों पर आर्थिक बोझ घटेगा और राजस्व वसूली भी पारदर्शी व सुगम होगी। वहीं, प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण से शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुधरेगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल:
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति निशा सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष शिवकांत सिंह, सभापति धर्मेन्द्र जैन, राकेश भारद्वाज, श्रीमति निर्मला ठकरिया, पार्षद दिनेश उईके एवं पार्षद प्रतिनिधि नीलेश नागेश उपस्थित रहे।





