सिवनी:- भारत सरकार एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के आयोजन हेतु दिनांक 16.12.2024 सोमवार को मान. सुश्री संस्कृति जैन कलेक्टर महोदया की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक के उपरांत बैठक सम्पन्न हुई। उक्त आयोजित बैठक में जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफलतम आयोजन किये जाने हेतु शासन के निर्देशिानुसार विभिन्न निर्णय लिये गये। लिये गये निर्णय अनुसार जिला स्तर पर कुल 6 विधाओं क्रमशः विज्ञान मेला समूह एवं व्यक्तिगत, पेंटिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण एवं समूह लोक नृत्य में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को शासकीय पी.जी. काॅलेज में आयोजित किया जाना है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष (30 सितंबर 2024 की स्थिति में) आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी भाग लेने हेतु आॅफ लाईन पंजीयन फार्म भरने के साथ ही उल इींतंज चवतजंस पर मेगा ईवेंट में जाकर युवा उत्सव में दिनांक 22.12.2024 तक पंजीयन कराना होगा तथा आॅफ लाईन पंजीयन फार्म एवं प्रस्तुति की वीडियो एन.एस.एस. अधिकारी अथवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी के पास प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी केवल एक विधा में प्रतिभागिता की जा सकती है। उक्त प्राप्त सभी पंजीयन फार्म एवं प्रस्तुति की स्क्रीनिंग जिला स्तर पर गठित उप समिति के द्वारा की जावेगी एवं उनमें से अधिकतम विज्ञान मेला (एकल) हेतु 10, विज्ञान मेला (समूह) हेतु 5 दल (50 व्यक्ति), कविता लेखन 30, पेंटिंग 30, फोटोग्राफी 10 एवं समूह लोक नृत्य 10 दल (100 व्यक्ति) के प्रतिभागियों को जिला स्तरीय युवा हेतु चयनित किया जावेगा। उप समिति के द्वारा की गयी स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता हेतु चयन अंतिम होगा। विज्ञान मेला एकल एवं समूह का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में होगा जिसके प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। विज्ञान मेला हेतु उपसमिति के द्वारा स्क्रीनिंग पश्चात अधिकतम एकल हेतु 10 एवं समूह हेतु अधिकतम 5 चयनित क्रियाशील/चलित प्रोजेक्ट/माडॅल को प्राथमिकता दी जावेगी जो कि जैव बायो टेक्नालाॅजी, रोबोटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, रेनेवल इर्नजी(नवीकरणीय ऊर्जा), पर्यावरण संरक्षण, हेल्थ केयल टेक्नालाॅजी एवं डिजीटल समाधान पर आधारित होेंगे। पेंटिंग/चित्रकला पारंपरिक, वाटर कलर, ऐक्ररेलिक, आईल पेंटिंग, पेस्टल, चारकोल आदि की हो सकती है, जो पंच प्राण (विकसित भारत का लक्ष्य, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाना, अपनी जड़ों पर गर्व करना, नागरिकों में एकता और कर्Ÿाव्य की भावना पैदा करना) विषय वस्तु पर आधारित होनी चाहिये तथा ए3 साईज की होगी इस हेतु अधिकतम समय सीमा 90 मिनट निर्धारित है। कविता लेखन का विषय वस्तु भी पंच प्राण पर आधारित होगी जिसमें मौलिकता होनी चाहिये, शब्द सीमा अधिकतम 500 होगी, भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी हो सकती है, अधिकतम समय सीमा 60 मिनट होगी। मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी पंच प्राण विषय वस्तु पर आधारित होगी, विशेषज्ञों के द्वारा पहले जिला स्तर हेतु चयनित सभी प्रतिभागियों को फोटाग्राफी के संबंध में जानकारी दी जावेगी तथा उसके पश्चात अगले 2 घंटे में सर्वश्रेष्ट 3 फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा। भाषण प्रतियोगिता हेतु भी विषय वस्तु पंच प्राण आधारित होगी, भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी हो सकती है, समय सीमा अधिकतम 7 मिनट होगा एवं 30 सेंकड की चेतावनी होगी। समूह लोक नृत्य में एक दल में अधितम 10 सदस्य होंगे, दलो का चयन स्थानीयकलां और संस्कृति, प्रदर्शन की विविधता और गुणवŸाा, पारंपरिक वेशभूषा आदि के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा, प्रस्तुति हेतु अधितम समय सीमा 15 मिनट होगी तथा मंच सज्जा हेतु अधिकतम 5 मिनट का समय होगा, प्री रिकार्डेड म्यूजिक मान्य नहीं किया जावेगा। उक्त 6 विधाओं के अतिरिक्त समूह लोकगीत एवं कहानी लेखन में संभाग स्तर हेतु केवल जिला स्तर पर चयन किया जावेगा, प्रतियोगिता नहीं होगी, इस हेतु इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फार्म के साथ अपनी प्रस्तुति का वीडियो 22 दिसंबर तक कार्यालय परिसर में कार्यालयीन समय में जमा करा सकते है।
उक्त आयोजित बैठक में सर्व संबंधित विभाग पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कौशल तकनीकी विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जन संपर्क विभाग, जन अभियान परिषद, खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ संबंधित विधाओं के विशेषज्ञ एवं विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। जिला प्रशासन द्वारा समस्त युवा वर्ग से अपील की गई है कि 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु समूह के युवा अधिक से अधिक संख्या में माय भारत पोर्टल पर मेगा ईवेंट में जाकर युवा उत्सव में अपना पंजीयन करावें एव उपरोक्तानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होंवे।





