धूमा — देवी पूजा के पर्व नवरात्रि में माता महाकाली की विशेष पूजा पाठ और मातारानी के आगमन से लेकर शरद पूर्णिमा को मूर्ति विसर्जन तक अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए पूरे मध्यांचल में प्रसिद्ध महाकाली महोत्सव हर वर्ष ग्राम धूमा में मनाया जाता है जिसके चलते इस वर्ष भी मातारानी की विसर्जन यात्रा आज 06 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को भव्यता के साथ निकाला जा रहा है। जिसमें मध्यभारत के विभिन्न भागों से नए नए आयोजन इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए रखे गए हैं ।
गौरतलब है कि शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति धूमा के द्वारा विगत कई वर्षों से माता महाकाली की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है और उतनी ही श्रद्धा भक्ति के साथ मातारानी के भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारों के आयोजन के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ मातारानी की विसर्जन यात्रा निकाली जाती है । माता महाकाली की एक झलक देखने को पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हज़ारों-लाखों की संख्या में माँ के भक्त इस कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं और झूमते नाचते हुए माता को विदाई देते हैं।
शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति धूमा के अध्यक्ष श्री मुकेश साहू जी ने बताया कि इस वर्ष की विसर्जन में छिंदवाड़ा से शिव तांडव नृत्य , रतलाम से अघोरी नृत्य , नरसिंहपुर से शानदार ढोल नगाड़े , मण्डला से आदिवासी लोकनृत्य , मध्यभारत के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकार , और माँ रेवा की आरती करने वाले विशिष्ट पुजारियों के द्वारा माता महाकाली की महाआरती के साथ विभिन्न अखाड़ों के साथ माता महाकाली की विसर्जन यात्रा निकाली जा रही है जिसमें माता के भक्तों द्वारा सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया है। शांति-सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा इस कार्यक्रम में विशेष निगरानी भी रखी जायेगी जिससे यह कार्यक्रम निर्बाध रूप से सम्पन्न किया जा सके।
साथ ही समिति द्वारा मातारानी के सभी भक्तों से माँ महाकाली की विसर्जन यात्रा में अधिकाधिक संख्या में पहुँचने और सहयोगपूर्वक शांतिपूर्ण भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की है।





