बैतूल। रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को धर दबोच कर उसके पास से सोने के जेवर, मोबाइल,नगद राशि आदि बरामद की है. बैतूल आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त कुमार कुरूप के निर्देश पर यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए बैतूल- इटारसी-बैतूल तक विशेष गश्त पर आरक्षक सुनील कुमार पासवान को तैनात किया था. आरक्षक ने शनिवार को गुप्त निगरानी के दौरान ट्रेन नं.12406 गोंडवाना एक्सप्रेस में घोडाडोंगरी स्टेशन के पास एस- 2 स्लीपर कोच में बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह सही जवाब नही दे पाया उसके पास यात्रा संबंधित कोई दस्तावेज भी नही पाया गया. शक होने पर संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संजय गोविंदराव ढोने (56 ) निवासी बंधुनगर राष्ट्र संत तुकोजीराव महाराज, झिंगाबाई टाकली, मनकापुर नागपुर बताया उसके पास रखे पिठ्ठू बैग को यात्रियों के समक्ष खोल कर जांच की गई, जिसमें दो मोबाइल, एक जोड़ी सोने की कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, दो हजार 350 रुपए नगद के अलावा दवाईयां, एक इयर फोन आदि बरामद किया जब्त सामान की कीमत करीब 60 हजार रुपए आंकी है. जब्त सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ में उसने कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया आरक्षक सुनील पासवान आरोपी को बैग के साथ आरपीएफ थाने बैतूल लेकर आए थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान ट्रेन से बैग चोरी समेत अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया जब्त मोबाइल को चालू करने पर उस पर किसी का फोन आया, जिनसे बात करने पर पता चला की उसका यह बैग उक्त आरोपी ने इटारसी स्टेशन पर चोरी किया था. जिसकी एफआईआर गाडरवारा स्टेशन पर दर्ज कराई है. आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि आरोपी ट्रेन में सामान चोरी करने का आदतन आरोपी है. और उस पर नागपुर और आमला आरपीएफ थाने में कई मामलें दर्ज हैं. आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि आरोपी को चोरी के जब्त सामान के साथ उचित कार्यवाही के लिए जीआरपी इटारसी को सौंप दिया है।
आरपीएफ ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने चलती ट्रेन में यात्रियों का ...
Published on-





