पानी में तैरता मिला 8 माह गर्भवती युवती का शव, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी ...

Published on-

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी मे उतराती एक छात्रा का शव मिला जिसके बाद पोस्टमार्टम के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा हुआ था. पोस्टमार्टम में युवती 8 माह की गर्भवती निकली थी इस बात से परिजन भी अनजान थे हालांकि युवती के हत्या की गुत्थी को अब पुलिस ने सुलझा ली हैं. पूरे मामले पर आज मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतिक के इसके प्रेमी से 1 साल से शारीरिक संबंध थे गर्भवती होने के बाद युवती लड़के पर शादी का दबाव डालती थी जिस वजह से तंग आकर युवक गुजरात से मिलने उसके गांव आया और उसके नाले के पास बुलाया तभी उसके गला दबाया और सिर नाले में डुबो कर उसकी हत्या कर दी और मामले की जानकारी किसी को न हो इसलिए युवती का मोबाइल भी नाले में फेंक दिया सहेलियों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस सनकी आशिक तक पहुची और गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के पूछताछ ने अरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला कायम कर अरोपी को जेल भेज दिया।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment