छिंदवाड़ा। फिल्मों में अक्सर आपने चोरों को चलती ट्रेन से कोयला चोरी करते हुए देखा होगा लेकिन ऐसा ही एक मामला जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन से सामने आया है. जहां स्टेशन के समीप वजन कराने कोयला से भरी माल गाड़ी में भरे कोयला की चोरी को अंजाम दिया है. तत्काल सूचना पर आरपीएफ ने घेराबंदी कर मौके 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को परासिया से कोयला भरकर माल गाड़ी जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन के समीप हमेशा की तरह वजन करवाने खड़ी हुई थी. तब ही घात लगाए बैठे आरोपी गुल नवाज पिता सहगल खान 39 वर्ष अपने अन्य साथी शाहिद जमील खान उम्र 25 वर्ष शाहरुख पिता यूसुफ खान उम्र 24 वर्ष, मोहित पिता रामगोपाल वर्मा, उम्र 19 वर्ष ,अल्फाज पिता फजल गुल उमर 44 वर्ष और अजीमुद्दीन पिता कुतुबुद्दीन उम्र 38 वर्ष सभी आरोपी ग्राम दातलावादी को कोयला चोरी करते पाया गया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध रेलवे पुलिस ने धारा 147, 145 बी, रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. सभी आरोपियों को पुलिस ने रेलवे न्यायालय भोपाल में पेश किया गया है. जहां प्रत्येक आरोपी पर 2500 रु का अर्थदंड की सजा सुनाई है. इसके साथ हो भविष्य में इस तरह के अपराध न करने ही हिदायत दी गई है.
चोरी करते हुए पाए जाने पर आरोपियों ने पुलिस से की हुज्जत.
बताया जा रहा है. जब 18 दिसम्बर को जब रेलवे पुलिस ने माल गाड़ी से कोयला चोरी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, तब सभी आरोपियों द्वारा पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए उनसे हुज्जत की गई थी. लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों पर नियमानुसार कार्यवाही की है. बताया जा रहा है. कि सभी आदतन आरोपी है. उनके ऊपर पूर्व में भी कोयला चोरी के मामले दर्ज है।





