अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर की गई छापामार कार्यवाही..

सिवनी:- कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी ...

Published on-

सिवनी:- कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के निर्देशन में आज आबकारी दक्षिण वृत्त सिवनी के अंतर्गत आबकारी स्टॉफ के द्वारा गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम नएगांव के जंगल में अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे एवं कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ लाहन भारी मात्रा में बरामद कर नष्ट किया गया है। इसी कड़ी में ग्राम नएगांव में एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई।

इसी तरह आबकारी विभाग सिवनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 08 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं। इन प्रकरणों में आरोपी शुभम बघेल आत्मज श्याम लाल उम्र 23 वर्ष निवासी जैतपुर थाना लखनवाड़ा, अंजलि बघेल पत्नी राजकुमार बघेल उम्र 40 वर्ष निवासी जैतपुर थाना लखनवाड़ा , सुरेश यूईके आत्मज इंदर यूईके उम्र 55 वर्ष निवासी नएगांव थाना कुरई , रेखा बाई नामने पत्नी अजय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टिल्ली टोला थाना अरी, हेमलता वट्टी पत्नी किशोर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टिल्ली टोला थाना अरी, रूपसिंह मर्सकोले आत्मज सुंदर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टिल्ली टोला थाना अरी तथा राजाराम सनोडिया आत्मज सकलू उम्र 32 वर्ष निवासी दत्तनी थाना लखनवाड़ा के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं । कार्यवाही में 27 पाव देशी शराब, 24 पाव अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल रम , 91 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं लगभग 3800 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया है।


कार्यवाही में जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव , आबकारी उप निरीक्षक सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिँह, आनंद मरावी, एवं मुकेश अहिरवार शामिल रहे हैं।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment