मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन, 366 हितग्राहियों ने किया आवेदन

सिवनी:-कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिलें में ...

Published on-

सिवनी:-
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिलें में सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामवार एवं वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। अभियान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्रवाई की जा रही हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत शनिवार 04 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव खुर्द में शिविर का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने हेतु आवेदन किया जहां हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से हित लाभ पहुंचाने आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत किए गए हैं जिसमें प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभिन्न प्रकार की अलग-अलग योजनाओं में किए गए आवेदनों की कुल संख्या 366 प्राप्त हुई है जिन्हें ऑनलाइन पंजीकृत कर दिया गया है।

आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे साथ ही ग्राम पंचायत मोहगांव खुर्द के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment