सिवनी – जिले में करणी सेना परिवार द्वारा किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर करणी सेना ने सिवनी मैदान में एकत्र होकर अपनी पाँच प्रमुख मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस कार्यक्रम में जिलेभर के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी आवाज़ बुलंद की। करणी सेना का कहना है कि किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन कठिन होती जा रही है, जिसे लेकर अब ठोस कदम उठाना आवश्यक है।
किसानों की प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं —
- 1. मक्का का समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल के हिसाब से शासन द्वारा खरीदी की जाए।
- 2. किसानों पर फसल अवशेष और पराली जलाने संबंधी दंडात्मक निर्देश तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाएं।
- 3. रासायनिक उर्वरक सरकार द्वारा प्रत्येक किसान तक उचित दर पर पहुँचाने की व्यवस्था की जाए, और जो व्यापारी खाद की कालाबाजारी करते हैं या मनमाने रेट पर खाद बेचते हैं, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर उनकी दुकान का पंजीयन रद्द किया जाए।
- 4. किसानों को बिना वोल्टेज की समस्या के प्रतिदिन कम से कम 16 घंटे बिजली आपूर्ति मिले।
- 5. जिले में डबल लॉक गोदामों की संख्या में वृद्धि की जाए ।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। करणी सेना ने कहा कि यदि शासन इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेता, तो किसान वर्ग को बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।





