सिवनी- लखनादौन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मुरम परिवहन और भुगतान को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। एस.के. ट्रेडर्स धनककड़ी नामक फर्म ने शासन की नाक के नीचे ऐसा जाल बिछाया है कि ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव भी उसमें शामिल नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एस.के. ट्रेडर्स ने ग्राम पंचायतों में सेटिंग कर फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ों रुपये का भुगतान कराया, जबकि न तो शासन की कोई वैध अनुमति ली गई और न ही रॉयल्टी का भुगतान किया गया। सवाल यह उठता है कि ग्राम पंचायतें मुरम परिवहन की अनुमति किस नियम के तहत दे रही हैं और भुगतान का आधार क्या है? शासन के नियम साफ़ खनिज नियम 1996 और पंचायत राज अधिनियम के अनुसार बिना अनुमति मुरम या अन्य खनिजों का परिवहन अवैध और दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद एस.के. ट्रेडर्स ने बिलों पर मुरम परिवहन का कारोबार खुलेआम चला रखा है। फर्जी बिलों से पंचायतों को चूना ग्राम पंचायतों में सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिलो का भुगतान किया जा रहा है। कुछ पंचायतों में तो बिना किसी कार्य के ही लाखों रुपये के बिल पारित कर दिए ग। ग्रामीणों का कहना है की एस.के. ट्रेडर्स पंचायतों में सेटिंग कर फर्जी बिल बढ़ाकर लाखों का खेल खेलता है, जबकि पंचायत अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं। प्रशासन सब जानकर भी मौन है। आला अधिकारियों की मौज, जांच ठंडी लखनादौन विकासखंड की कई ग्राम पंचायतों में यह खेला लंबे समय से चल रहा है। बताया जा रहा है कि ऊँचे पदों पर बैठे अधिकारी इस खेल से वाकिफ़ हैं, पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल चुके हैं। प्रशासन से सवाल कि एस.के. ट्रेडर्स को मुरम परिवहन की अनुमति किस अधिकारी ने दी? ग्राम पंचायतों ने फर्जी बिलों का भुगतान किन नियमों के तहत किया? शासन को हुए करोड़ों के नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा? अब तक इस फर्जीवाड़े की जांच क्यों नहीं हुई? ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि एस.के. ट्रेडर्स के खिलाफ तत्काल जांच कराई जाए, संबंधित अधिकारियों और पंचायत सचिवों पर कार्रवाई हो तथा शासन को हुए राजस्व नुकसान की वसूली की जाए। जब नियमों की किताब खुली है, तो फिर शासन की आँखें बंद क्यों हैं?
सिवनी- एस.के. ट्रेडर्स धनककड़ी का मुरम खेला, आखिर किसकी छत्रछाया में चल रहा है एस.के. ट्रेडर्स का मुरम साम्राज्य? ग्राम पंचायतों की मिलीभगत से शासन को करोड़ों का चुना, नियमों की उड़ रही धज्जियाँ..
सिवनी- लखनादौन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मुरम परिवहन और ...
Published on-





