तहसील लखनादौन में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न..

न्यायिक अधिकारियों ने दी विधिक जागरूकता, छात्राओं-ग्रामीणों को बताया अधिकार-कर्तव्य.. ...

Published on-

न्यायिक अधिकारियों ने दी विधिक जागरूकता, छात्राओं-ग्रामीणों को बताया अधिकार-कर्तव्य..

सिवनी- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी सतीश चंद्र राय के निर्देशानुसार, तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वाधान में दिनांक 06 दिसंबर 2025 को हायर सेकेंडरी स्कूल मढ़ी तथा ग्राम पंचायत मढ़ी (आदेगांव) में विधिक साक्षरता शिविर का विधिवत आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन एवं शिविर कमान संतोष कुमार राय (PLV) द्वारा किया गया।

छात्राओं को न्यायाधीश द्वारा जागरूकता, सही-गलत का चयन ही भविष्य की दिशा..

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित कुमार झा, अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन, ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही को अपनाना और गलत को त्यागना ही जीवन की सच्ची सीख है। भविष्य का लक्ष्य स्पष्ट रखें तथा उसे प्राप्त करने हेतु अनुशासन एवं सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी तथा छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, अधिकार तथा कानून की सुरक्षा ढाल के बारे में जागरूक किया।

एडीपीओ, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों का मार्गदर्शन..

शिविर में उपस्थित, अनिल मोहरे, एडीपीओ एवं सरकारी वकील लखनादौन, ने विधिक प्रक्रियाओं एवं महत्वपूर्ण न्यायिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की, थाना प्रभारी आशीष धुर्वे (आदेगांव) ने वर्तमान में बढ़ते अपराधों, उनसे बचाव, शिकायत प्रक्रिया तथा पुलिस-विधि संबंधी नियमों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

ग्राम पंचायत शिविर, ग्रामीणों को दी गई महत्वपूर्ण विधिक जानकारी..

ग्राम पंचायत मढ़ी (आदेगांव) में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को मेडिएशन (सुलह प्रक्रिया), लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर योजना, मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि विधिक सेवाएँ किस प्रकार उनके हितों की रक्षा करती हैं।

विद्यालय एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति..

कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, मढ़ी के प्राचार्य हरिप्रसाद सैयाम, शिक्षकीय स्टाफ तथा ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, उपसरपंच, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मोबिलाइज़र एवं पंचगण उपस्थित रहे।

विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का योगदान..

कार्यक्रम को सफल बनाने में विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों में संजय उइके, राजेंद्र प्रसाद उइके तथा संतोष राय (PLV) ने सराहनीय योगदान दिया, शिविर समग्र रूप से सफल, सार्थक एवं जन-जागरण की दृष्टि से अत्यंत प्रभावी रहा।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment