सिवनी- आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन द्वारा शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन में विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी सतीष चंद्र राय के आदेशानुसार आयोजित हुआ, कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन की ओर से ललित कुमार झा (अध्यक्ष) जिला सत्र न्यायाधीश स्वेता परते तिवारी, न्यायाधीश निरंजना योगेश मालवीय उपस्थित रहीं।
मानवाधिकार, मूल अधिकार और कर्तव्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन..
शिविर में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को मानवाधिकारों, संवैधानिक कर्तव्यों और विधिक जागरूकता के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्ष ललित कुमार झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्धि के साथ विवेक का उपयोग कर अपने अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलित रूप से पालन ही एक जागरूक नागरिक की पहचान है। जिला सत्र न्यायाधीश स्वेता परते तिवारी द्वारा 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (Universal Declaration of Human Rights) पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने मूल अधिकारों और मूल कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। मंच संचालन संतोष कुमार राय (पी.एल.वी.), तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन का सहयोग, शिविर के अंत में प्राचार्य एम.एस. डेहरिया द्वारा अतिथियों एवं समिति का आभार व्यक्त किया गया, विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण बी.एन. बघेल, सुषमा शर्मा, हेमलता साहू उपस्थित रहे। तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन की ओर से संजय कुमार उईके, राजेंद्र प्रसाद उईके, संतोष राय (PLV), मनोज रजक (PLV) ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित यह विधिक साक्षरता शिविर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत जागरूकता एवं ज्ञानवर्धक साबित हुआ।




