तहसील न्यायालय लखनादौन में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन..

सिवनी/लखनादौन- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश ...

Published on-

सिवनी/लखनादौन- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय लखनादौन में शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 को वर्ष 2025 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन ललित कुमार झा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, तहसील न्यायालय लखनादौन के नेतृत्व में किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्ता सदस्यों एवं न्यायिक कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में माता सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर ललित कुमार झा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश के साथ संजीव कुमार पालीवाल, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्वेता परते तिवारी, न्यायाधीश, नगीना मरावी, न्यायाधीश, रिशु भगत, न्यायाधीश एवं निरंजना मालवीय, न्यायाधीश सहित खंडपीठ के अधिवक्ता सदस्य एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ललित कुमार झा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक अदालत आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित, सुलभ एवं किफायती न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पैरालीगल वालंटियर्स से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सक्रिय सहयोग की अपील की। इसके पश्चात लोक अदालत की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तहसील लखनादौन में आयोजित नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत कुल 6 खंडपीठों का गठन किया गया। इनमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 723 प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमें से 80 प्रकरणों का सफलतापूर्वक आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में कुल 2 करोड़ 72 लाख 74 हजार 500 रुपये का अवार्ड पारित किया गया, जिससे 220 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त, लखनादौन न्यायिक क्षेत्रांतर्गत कार्यरत विभिन्न बैंकों, नगर परिषद के संपत्ति कर, जलकर एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित कुल 4469 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को रिकवरी एवं वसूली हेतु रखा गया। इनमें विभिन्न विभागों द्वारा 78 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 3 लाख 80 हजार रुपये की राशि की वसूली की गई, जिससे 160 लोगों को लाभान्वित किया गया।

लोक अदालत में राजीनामा से निराकृत हुए प्रकरणों के पक्षकारों को वन विभाग के सौजन्य से पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान ललित कुमार झा, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनादौन सहित अन्य न्यायाधीशों एवं अधिवक्ता संघ के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई।

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में पैनल लॉयर संजय कुमार उइके, राजेंद्र प्रसाद उइके, सुनील यादव तथा पैरालीगल वालंटियर्स मनोज रजक एवं संतोष राय सहित तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन का सराहनीय सहयोग रहा।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में प्रकरणों का त्वरित निराकरण होने से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली और न्याय प्रणाली के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment