स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन

बच्चों ने झूले,डोसा,मामोस और सेंडविच का जमकर उठाया लुत्फ :-  ...

Published on-

बच्चों ने झूले,डोसा,मामोस और सेंडविच का जमकर उठाया लुत्फ :- 

छपारा – 

नगर के मध्य महावीर व्यायाम शाला प्रांगण स्थित टाइनी टाटस स्कूल में शनिवार 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे से देर शाम तक विद्यालय परिसर पर बाल मेले का वार्षिक आयोजन किया गया था।

 उक्त मेले में बच्चों ने तरह – तरह के खान-पान की चीजों एवं रोचक खेलो से संबंधित 20 स्टाल लगाए गए जिनमें स्कूल के विद्यार्थियों एवं बच्चों के पालक सहित नगरवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बाल मेले का जमकर आनन्द उठाया। वही इस मेले के आयोजन में विक्रय होने से बच्चों का उत्साह बढ़ गया।

साथ ही बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंच कर लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया वहीं रुपए लेन-देन से जहां बच्चों ने रुपए की महत्ता को भी समझा। बाल मेले में स्टॉल लगाए ग्यारह वर्षीय समर्थ नामदेव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस बाल मेले को लेकर उनकी तैयारी विगत दो दिनों से जारी थी मेले में डोसे का स्टॉल लगाया था जिसको लेकर दो दिन से सब्जी लाने से लेकर उनके द्वारा सारी तैयारी की। साथ ही स्कूल प्रबंधन और साथीयों के सहयोग से यह बाल मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment