शिक्षिका ने की कक्षा चौथी की छात्रा से मारपीट पिता से किया दुर्व्यवहार,मामला पहुंचा थाने

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा नगर के एक निजी स्कूलों ...

Published on-

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा नगर के एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाली मासूम बालिका के साथ स्कूल की एक शिक्षक के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बालिका के परिजन शनिवार शाम शहर के मोघट थाना पहुंचे थे जहां परिजनों की शिकायत पर मारपीट करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तो वहीं पुलिस ने इस मामले में बालिका का मेडिकल भी कराया है. जिसके बाद आरोपी शिक्षिका पर उचित कार्रवाई करने का परिजनों को आश्वासन दिया गया है. वहीं परिजन का आरोप है. कि शिक्षिका ने बच्चों के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे घर पर बताने पर अगले दिन और मारपीट करने के लिए धमकाया भी है. और इस बात की शिकायत स्कूल प्रबंधन से करने पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है. खंडवा शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित एक निजी शाला इंडियन पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ शनिवार शाम स्कूल की एक छात्रा के परिजन शिकायत दर्ज कराने शहर के मोघट थाने पहुंचे थे जहां बालिका को लेकर थाने पहुंचे उसके पिता वसीम राजा सैयद ने आईपीएस स्कूल की शिक्षिका नजमीन पर उनकी कक्षा चौथी में पढ़ने वाली 11 साला बालिका के साथ चेहरे पर मारपीट के आरोप लगाए. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर मोघट थाना में मामला दर्ज कर लिया गया और बालिका का मेडिकल भी कराया गया है. तो वहीं पुलिस अब इस मामले में जांच की बात कह रही है. इधर पीड़ित बालिका के पिता वसीम राजा का कहना था कि कक्षा चौथी में पढ़ने वाली उनकी बच्ची के साथ स्कूल की शिक्षिका के द्वारा मारपीट की गई है. जिसको लेकर उनकी बेटी ने ही घर पर बताया कि वह स्कूल में स्लो लिख रही थी. जिस पर स्कूल में ईवीएस सब्जेक्ट पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बालिका को सर से पकड़ कर मारपीट की जिसमें बालिका के होंठ पर चोट लगी और खून निकलने लगा.

मारपीट के बाद बालिका को धमकाया पिता के साथ दुर्व्यवहार

यही नहीं, पीड़ित बालिका के पिता वसीम का कहना था कि मारपीट करने वाली आईपीएस स्कूल की शिक्षाका नजमीन यही नहीं रुकी और उसने मारपीट के बाद बालिका को धमकाया भी कि अगर उसने घर जाकर मारपीट की बात घर वालों को बताई तो अगले दिन उसकी खैर नहीं रहेगी जब इसकी शिकायत करने वे स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे तब उन्हें करीब 2 घंटे तक स्कूल में खड़ा रखा गया, और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. जबकि उनकी केवल इतनी मांग थी कि वे मारपीट करने वाली शिक्षिका से पूछना चाहते थे कि उनकी बच्ची की क्या गलती थी. जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई. वहीं पीड़ित बालिका की दादी का कहना था कि घटना के बाद उनकी बच्ची इतना डर गई थी. कि उसने घर पर कुछ नहीं बताया. लेकिन उसके साथ पढ़ने वाली उसकी एक सहेली के जरिए जब उन्हें घटना का पता चला तब उन्होंने बालिका से पूछताछ की जिसमें सारी घटना उनके सामने आ गई. जिसको लेकर वे लोग शहर के मोघट थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे हैं.

आपके लिए खास

Leave a Comment