सिवनी। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 05 मार्च 2023 से “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का क्रियान्वयन कर प्रत्येक माह योजना अतर्गत पंजीकृत समस्त महिला हितग्राहियों के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है.
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आथित्य में रविवार 12 जनवरी 2025 को महिला सशक्तिकरण अंतर्गत राज्यस्तरीय कार्यक्रम कालापीपल शाजापुर में आयोजित हुआ. जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा लाडलीबहना योजना की महिला हितग्राहियों को उनके खाते में माह जनवरी 2025 की 1250/- मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की गई. इसी के साथ “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को अनुदान राशि का अंतरण किया गया.
माह जनवरी 2025 में लाडली बहना योजना अंतर्गत सिवनी जिले की कुल 270660 महिलओं को 32.67 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्राप्त हुई.
लाड़ली बहना योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम मानस भवन नगर पालिका सिवनी में आयोजित हुआ, इसी परिपेक्ष्य में नगर स्तरीय, एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से देखा सुना गया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाईजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, अंत्योदय समिति, स्वच्छता दूत, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समिति एवं स्वयं सेवी संगठन से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति रही.
सिवनी जिले की कुल 270660 महिलाओं को 32.67 करोड़ रूपये की राशि…
सिवनी। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के ...
Published on-





