महर्षि पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुई “विकास की कलम”

विकास सोनी को मिला 23वां महर्षि पत्रकारिता सम्मान.. .जबलपुर । ...

Published on-

विकास सोनी को मिला 23वां महर्षि पत्रकारिता सम्मान..

.जबलपुर । महर्षि महेश योगी भारत की महान आध्यात्मिक विभूतियों में से एक थे। उन्होंने भावातीत ज्ञान योग की खोज कर उसकी स्थापना की थी। भावातीत ज्ञान योग के माध्यम से उन्होंने सम्पूर्ण विश्व में मानवीय सेवा का जो महत्वपूर्ण कार्य किया, वह बहुत ही अमूल्य है। ऐसी महान विभूति के जन्मदिवस पर 106 वी जयंती 12 जनवरी को पूरे विश्व में शंखनाद से प्रारंभ होकर धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में जबलपुर में गत 22 वर्षों से निरन्तर जारी महर्षि पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष भी रविवार 12 जनवरी को अपरान्ह 01.00 बजे से शहीद स्मारक परिसर के खुले मंच पर आयोजित किया गया। इस वर्ष फोटो जर्नलिस्ट व पूर्व दूरदर्शन सम्वाददाता संजय चौधरी को लाइफ टाईम पुरस्कार से उनकी 25 वर्ष की फोटो जर्नलिज्म पर प्रदान किया गया । वहीं शहर के चयनित पत्रकारों में विकास की कलम के संपादक विकास सोनी को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता से सम्मानित किया गया।साथ ही बम्बई से ब्रम्हार्षी यू ट्यूब चैनल संचालिका मोनिका शुक्ल सम्मानित हुई। इसी क्रम में दैनिक भास्कर से दीपक राय, पत्रिका से मनोज वर्मा, नई दुनिया से आलोक बनर्जी, स्वतंत्रमत से सम्पादक राजेन्द्र मिश्रा, अग्निबाण से सम्पादक मदन अवस्थी, हिन्दी एक्सप्रेस से हरिशंकर शर्मा, यश भारत से अनुराग तिवारी, प्रदेशटूडे से जितेन्द्र बर्मन, नवभारत – धनंजय श्रीवास्त्व, अनिरुद्ध सिंह, को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अतिथि मा. प्रशांत सिंह – महाधिवक्ता, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह जी, बाबू विश्वमोहन, पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खम्परिया व मुख्य वक्ता रविन्द्र बाजपेई रहेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा जगत में अपनी अमूल्य सेवाओं के लिये डॉ. व्ही. के. भारद्वाज, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ दीपक बहरानी, डॉ. परिमल स्वामी, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. रजनीश गर्गको चिकित्सा रत्न सम्मान प्रदान किया गया । इस अवसर पर महर्षि संस्थान के संस्थापक जादूगर एस के निगम ने आयोजन समिति के विजय जयसवाल, राजेन्द्र कुमार टेहनगुरिया, राजीव गुप्त राजेश पाठक, बच्चन श्रीवास्तव, मुन्ना गुजर, जसवीर चौपड़ा सहित उपस्थिति सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment