करीब दो दर्जन बाईकों के साथ पकड़ाए चार शातिर चोर…

सिवनी:-सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरी के ...

Published on-

  • करीब दो दर्जन बाईकों के साथ पकड़ाए चार शातिर चोर,
  • सजायाप्ता रंजीत वर्मा पैरोल पर छूटकर करता था चोरी,
  • अलग अलग जिलों से जप्त किए गए कुल 22 दो पहिया वाहन
  • 4 आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
  • वाहन चोरी के दो गिरोहों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

सिवनी:-
सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है एवं उक्त आरोपियों के पास से 22 मोटरसाइकिल जप्त की गई है तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में हुई चोरियों पर की जा रही थी तफ्तीश

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि
विगत काफी दिनो से थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए संदेहियो पर निगाह रखी जा रही थी इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को सतत अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जो उक्त वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए वाहन चोरी के दो गिरोहों का पर्दाफाश कर कुल 22 दो पहिया वाहन कीमति करीबन 18 लाख के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी

सिवनी के थोक सब्जी मंडी शुक्रवारी नेहरू रोड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य अलग अलग स्थानो से वाहन की चोरिया हुई थी इसी तारतम्य में गठित टीम के द्वारा दिनांक 15 जनवरी को चौकी हिवरखेडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनगांव से आरोपी रंजीत वर्मा को अपराध कमांक 569/24 धारा 303 (2) बीएनएस अंतर्गत चोरी गये वाहन एमपी 28 एमटी 6278 को चलाते मिलने पर रोककर पूछताछ करने पर जो पूर्व से धारा 376 ताहि का दोषसिद्ध आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव जिला छिंदवाडा के द्वारा सजा के दौरान पैरोल पर छूटकर आकर उक्त दोनो मोटरसाईकिलो को अपने सह आरोपी दीपक वर्मा के साथ चोरी करना पाया गया । उक्त दोनो आरापियो से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा आरोपी रंजीत के पूर्व की पैरोल अवधि के दौरान भी जिला सिवनी, छिंदवाडा व पांडूर्ना से थाना कोतवाली के उक्त दोनो मोटरसाईकलो के साथ कुल 08 मोटरसाईकलो को चोरी करना स्वीकार किया गया है शेष 06 मोटरसाईकलो को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के अंतर्गत जप्त कर आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

चोरी की घटनाओं में दो नाबालिक शामिल

पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत मोटरसाईकल चोरियो का खुलासा किया गया था जिसमें दो नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालको द्वारा मोटरसाईकल चोरी की घटनाएँ कारित की गई थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है जिसमे एक नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालक के द्वारा पुनः एक अन्य नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के साथ थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 02 जनवरी को रेल्वे स्टेशन के सामने से चोरी हुई स्कूटी क्रमांक एमपी 28 एसडी 9942 अपने आधिपत्य में रखे पाये जाने से उक्त दोनो नाबालिगो से पुनः पूछताछ करने पर इनके द्वारा नैनपुर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से कुल 14 वाहन चोरी करना स्वीकार किये है एक नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के मकान की छेडी से 04 वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेल्वे पटरी के पास से 10 वाहन जप्त किये गये है। दोनो बालको द्वारा बताया गया कि चोरी के वाहनो को बेचने का प्रयास किये पंरतु उनको कोई खरीद नही रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपीयो के नाम

  1. रंजीत पिता तुलसीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी सेरेगांव चौकी हिवरखेडी थाना चौरई
  2. दीपक वर्मा पिता काशीराम वर्मा उम्म्र 24 साल निवासी सेरेगांव हीवराखेडी थाना चौरई
  3. विधि उल्लघंन कारी बालक
  4. विधि उल्लघंन कारी बालक
    इन चारों आरोपियों के पास से कुल जप्त मशरूका 22 मोटरसाईकल कीमती करीबन 18 लाख रूपये)की है। पैरोल में आकर देते थे चोरी की घटनाओं का अंजाम

यह है कि आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव चौकी हिवरखेडी का चौरई थाने के धारा 376 ताहि के प्रकरण मे सजायाप्ता था जो नरसिंरपुर जेल में निरूद्ध था उक्त आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था ।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा प्रआर मनोज पाल प्रआर तिलक धुर्वे आर 624 विकम देखमुख, आर अजेन्द्र पाल, रूपेश हिगवे आर प्रतीक बघेल, आर सिद्धार्थ दुबे आर रत्नेश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment