CM की कार के सामने लेट गया परिवार, सुरक्षाकर्मियों ने हटाया,सुनवाई की बजाए उठा ले गई पुलिस…

CM की कार के सामने लेट गया परिवार, सुरक्षाकर्मियों ने ...

Published on-

CM की कार के सामने लेट गया परिवार, सुरक्षाकर्मियों ने हटाया
सुनवाई की बजाए उठा ले गई पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

सिवनी:-
मध्य प्रदेश के सिवनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान परिवार न्याय की आस लेकर सीएम मोहन यादव के कार के आगे लेट गया। लेकिन उसकी मांगों पर सुनवाई तो दूर उल्टा पुलिस पीड़ित परिवार को उठा थाने ले गई। बताया जा रहा है कि कुरई के किसान की जमीन प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी. उसके बदले में जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन परिवार CM मोहन यादव से मिलना चाह रहा था. परिवार को जब CM से नहीं मिलने दिया गया तो पूरा परिवार CM की कार के सामने लेटकर विरोध करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

सीएम की कार के सामने लेटा पूरा परिवार

प्रीतम डहेरिया और उनके परिवार से शासन ने उनकी जमीन कुरई में शासकीय खेल परिसर बनाने के लिए अधिगृहित की थी. बदले में दूसरी शासकीय जमीन और परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया था. आरोप है कि, वर्षों से प्रीतम डहेरिया और उनका परिवार शासन प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण वो मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे।नहीं मिल पाने और अपनी बात ना सुनने के विरोध में पूरा परिवार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गया. आरोप है कि, उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई. उल्टा पूरे परिवार को सुबह से कोतवाली थाने सिवनी में बैठा कर रहा गया है. सीएम की कार के सामने लेटे परिवार को सुरक्षा कर्मियों ने हटाया।

प्रेस नोट जारी कर विभाग ने दी जानकारी कहा- अपात्र है हितग्राही

आज दिनांक 18/01/2025 को मुख्यमंत्री के सिवनी जिले में कार्यक्रम में आगमन के दौरान उनका कॉरकेड हेलीपेड से निकलकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहा था, तब मुख्यमंत्री के स्वागत एवं जनसामान्य से भेंट हेतू मुख्यमंत्री का कॉरकेड रूका एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव जनसामान्य से स्वंय ही भेंट कर रहे थे उसी दौरान मानेगांव तिराहा पर 2 व्यक्तियों द्वारा कॉरकेड में मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करने की बजाय, बिना किसी पूर्व सूचना के कॉरकेड में गाडी के सामने लेट गये, जिन्हे तत्काल वी0आई0पी0 सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा भारी मशक्कत करके उन्हें हटाया गया एवं कारकेड को सभा स्थल की ओर रवाना किया गया, इनके द्वारा अवैधानिक रूप से कॉरकेड में व्यवधान डालने के लिये वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, इसके संबंध में जॉच पडताल की गई जिसमें पाया गया कि- आवेदक पीतम पिता तोखन डहेरिया निवासी ग्राम कुरई तहसील कुरई जिला सिवनी द्वारा पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें आवेदक को पूर्व में पटटे में प्राप्त भूमि ख0न0 149 रकबा 1.70 हे0 को खेल परिसर मैदान एवं भवन निर्माण हेतू आबंटित की गई, बदले में ग्राम कुरई की भूमि ख0न0 128 रकबा 0.56 हे0 प्रदाय की गई शेष रकबा 1.40 हे0 भूमि दिये जाने हेतू आवेदन प्रस्तुत किया गया था, उक्त संबंध में राजस्व प्रकरण क्रमांक / 0181/ बी-121 / 2024-25 दर्ज किया जाकर, प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण, सुनवाई की गई जिसमें पाया गया कि, “नजूल निर्वतन निर्देष 2020 के अध्याय 7 की कंडिका 129 के अनुसार भूमि केवल उन्ही व्यक्तियों को आबंटित की जा सकेगी जो भूमिहीन हो परन्तु किसी ऐसे व्यक्ति को पात्रता नहीं होगी, जिसने सरकार से आबंटित भूमि किसी अन्य को अंतरित कर दी होगी”,
उक्त कंडिका के अनुसार स्पष्ट है कि, तोखन को प्रदाय की गई भूमि में खेल परिसर निर्माण होने से बदले में ग्राम कुरई की भूमि ख0न0 128 रकबा 0.56 हे0 दान पत्र के माध्यम से विजय कुमार पिता रामरूप से तोखन ने प्राप्त की, एवं उस भूमि का विक्रय भी कर दिया गया साथ ही आवेदक द्वारा भूमि के बदले भूमि एवं सरकारी नौकरी देने के संबंध में किसी भी प्रकार के लिखित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया अतः आवेदन पूर्णतः निराधार है ।
आवेदक के पिता को शासन द्वारा दी गई भूमि का विक्रय किये जाने एवं नजूल निर्वतन निर्देष 2020 कंडिका 129 का उल्लंघन किये जाने के कारण आवेदक भूमि प्राप्त करने की पात्रता नहीं रखता है। अतः आवेदक अपात्र होने के कारण, प्रकरण निरस्त किया गया है।

स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण कार्यक्रम में आए थे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुएल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित किया. साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।

(सिवनी से बालमुकुंद सिंह की रिपोर्ट)

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment