आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर छपारा में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

छपारा– नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गुरुवार 23 ...

Published on-

छपारा– नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गुरुवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के व्यापस्थक सुनीलदत्त पाठक, योगेश कुमार शिववेदी प्रभारी प्राचार्य, सीमारानी नामदेव प्रभारी प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य परिवार एवं भैया बहिनों कि अधिकतम उपस्थिति रही । सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया , अधिकांश भैया बहिनों ने नेताजी के जीवन परिचय एवं उनकी उपाधियां एवं उनके प्रतिभा को विस्तार से बताया एवं विद्यालय के व्यवस्थापक एवं समस्त आचार्य परिवार ने उनके जीवन और देश की आजादी में उनके द्वारा दिए गए योगदान के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनको याद किया मंच संचालन कुमारी कनन पाठक आचार्या के द्वारा किया गया अंत में प्रभारी प्राचार्य जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment