सिवनी:-
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी स्वास्थ्य सुविधा शत प्रतिशत देने का प्रयास कर रहा है ।
इसी क्रम में सिवनी जिले में चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस और 108 एंबुलेंस पर ईएमटी महिला डॉक्टर हो या पुरुष डॉक्टर हो लेकिन वह भी अपने कर्तव्यों से छुप नहीं रहे हैं और गंभीरता को समझते हुए मानवता दिखाकर अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले के कहानी मूडापार से सामने आया है जहां पर धनोरा गई धूमा बीएलएस को एक इवेंट मिला हुआ था जो कि मूडापार से कहानी के लिए एक डिलीवरी के लिए रेफर किया गया था जिस पर धूमा 108 के ईएमटी रोहित रजक ने बताया है कि महिला को ज्यादा दिक्कत होने से मेरे द्वारा इमरजेंसी में महिला की सकुशल डिलीवरी करवाई गई और दूसरी लाडली लक्ष्मी का जन्म हुआ इसके पश्चात कहानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जच्चा बच्चा दोनों को पहुंचाया गया जहां पर दोनों सकुशल स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं।
तो वही इमरजेंसी स्थिति में ईएमटी रोहित रजक द्वारा कराई गई डिलीवरी पर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
(रिपोर्ट :-उत्तम सेन)






