समृध्दि योजनांतर्गत स्वैच्छिक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सिवनी :-म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग ...

Published on-

सिवनी :-म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग म.प्र.शासन) जिला सिवनी के द्वारा होटल अशीर्वाद पैलेस में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सह सम्मेमलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र सिसोदिया जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिसोदिया द्वारा उदबोधन में समग्र ग्राम विकास की संपूर्ण अवधारणा पर उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी लोग शासन के एक बेहद महत्वपूर्ण अभियान से जुडे हैं, जिसे जन अभियान परिषद लीड कर रहा है। आप सभी लोग इस नेटवर्क का लाभ लेते हुये परिषद के मार्गदर्शन में अपनी संस्था को उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर लेकर जाए साथ ही अपने जिले एवं गांव का नाम रोशन करें। वही विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत जैन ने उपस्थित प्रतिभागियों से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला की संक्षिप्त प्रस्तावना देते हुए कहा कि परिषद द्वारा समय-समय पर आप सभी स्वैच्छिक संस्थाओं की क्षमता वृध्दि हेतु ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किये जाते है। निश्चित ही इसका लाभ भी आपके द्वारा लिया जा रहा है, परंतु परिषद को आपसे अपेक्षांए भी है। आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने में संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. हम उम्मीद करते है कि आप सभी हमारी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। सत्र दर सत्र चले इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम सत्र के विषय म.प्र. जन अभियान परिषद का परिचय एवं विभागीय संरचना तथा योजनाओं के बारे में विकासखंड समन्वयक जप धनोरा श्री श्याम उईके, द्वीतीय सत्र के विषय स्वैच्छिक संगठनों की संरचना एवं प्रबंधन विषय पर परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमति मधुबाला चौरसिया एवं मोनिका चौरसिया द्वारा लिया गया। तृतीय विषय के रूप में स्वैच्छिक संगठनों के महत्वपूर्ण अधिनियम एवं पंजीयन तथा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि के लिये संयुक्त रूप से अनिल चौरे एवं सुश्री अफसा अंजुम, विकासखंड समन्वयक जअप, आदर्श ग्राम की परिकल्पना विषय पर श्री प्रदीप तिवारी (विभाग प्रमुख ग्राम स्वावलंबन सिवनी) सोशल ऑडिट हेतु श्री सी के चौबे (सेवा निवृत, एएसडी जिला पंचायत सिवनी) के द्वारा विषय सत्र लिया गया एवं इन सत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण जा‍नकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। अंत में समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण मिश्रा, जिला संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर अपने अपने क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की एवं शुभकांमनायें प्रदान की। इस अवसर पर श्या‍म उईके, श्रीमति रीता वर्मा, म.प्र. जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्वयक, कार्यालयीन स्टॉफ एवं परिषद के नेटवर्क से जुडे पूर्व एवं वर्तमान नवांकुर, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण बडी संख्यां मे उपस्थित रहे।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment