जबलपुर- यदि आप भी गर्मी में मिनरल वाटर से गला तर करने के आदी है तो ये खबर आपको पढ़ना चाहिए। क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो मिनरल वाटर की सील पैक बाॅटल दुकान से खरीद रहे है, उसकी पैकिंग बाॅटल में मच्छर हो सकता है। क्या प्लाॅट में इतनी घोर लापरवाही के साथ मिनरल वाटर की पैकेजिंग होती है….क्या फुली ऑटोमेटेड वाटर प्लाॅट का दंभ भरने वाली मिनरल वाटर की कम्पिनयां लोगों के स्वास्थ्य के साथ बेपरवाह होकर खिलवाड़ करती है। जी हाॅ ये सवाल खड़े हुये प्योरा कंपनी मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मरा हुआ मच्छर मिलने से। आखिर माजरा क्या है, विस्तार से समझने के लिये खबर को ध्यान से पढ़िये जरूर…।
प्योरा कंपनी मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मिला मृत मच्छर-
जबलपुर के रामपुर चैक स्थित केसरवानी आइसक्रीम पार्लर शाॅप में प्योरा कंपनी मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मच्छर मिलने का मामला सामने आया है। केसरवानी आइसक्रीम पार्लर से एक ग्राहक को सील बंद मिनरल वाटर की बोतल में मृत मच्छर मिला है,जिसकी शिकायत दुकान संचालक से की गई। केसरवानी आइसक्रीम पार्लर के संचालक संदीप केशरवानी ने भी माना है कि प्योरा कंपनी मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मरा हुआ मच्छर है। हालाकि वह इसके लिए खुद को जिम्मेदार नहीं मानते। उनका कहना है कि जिस प्लांट में यह बाॅटल पैक हुई है,वहाॅ ये गड़बड़ी हुई है क्योकि बाॅटल अभी भी पूरी तरह से सील पैक है। ग्राहक की नाराजगी को स्वीकारते हुये दुकान संचालक संदीप केशरवानी ने तत्काल दूसरी वाॅटल देकर फौरी तौर पर तो मामले को शांत कर दिया, लेकिन इसकी शिकायत प्योरा कंपनी मिनरल वाटर उपलब्ध कराने वाले डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया, लेकिन प्योरा कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जाॅच की बात कही-
वहीं इस मामले में जब मीडिया ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव से बात कर मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि उसके संज्ञान में यह मामला कुछ देर पहले ही आया है। हालाकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव का तर्क है कि आम तौर पर ज्यादातर वाॅटर प्लांट में आटोमेटिक पैकेजिंग मशीनें होती है, जहाॅ इस तरह की घटनाएं होना न के बराबार होता है। ऐसे में ये पता करना होगा कि जिस प्लांट में यह मिनरल वाटर की पैकेजिंग हुई है, वह फुली आॅटोमेटेड प्लांट है या फिर प्लांट मैनुअली संचालित है। इसकी जाॅच और सैम्पलिंग के बाद ही तस्वीर स्पष्ट होगी।






