सिवनी:- लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सैलुआ (बाम्हनवाडा) में 20 मार्च दिन गुरुवार से 26 मार्च दिन बुधवार तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रुद्राभिषेक साहू परिवार द्वारा आयोजित किया गया है।
जिसमें कथा व्यास पंडित श्री नारायण प्रसाद जी शास्त्री (बंजारी वाले) द्वारा अमृतमई कथा का वाचन अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। जहां कथा श्रवण करने स्थानीय ग्राम सैलुआ सहित आसपास लगे गांव भैंसनवाही, गुदर्रर्रा,बरेला,बांदरा,बलपुरा,बाम्हनवाडा,लामटा, पायली ,जोगीगुफा,बदनौर,सालीवाडा के साथ ही कथा व्यास श्री शास्त्री के विभिन्न क्षेत्रों से जजमान परिवार व सनातन धर्मप्रेमी कथा स्थल पहुंच रहे हैं।
प्रतिदिन हो रहे रुद्राभिषेक
आचार्य देवेश जी के मार्गदर्शन पर कथा आरंभ से प्रतिदिन कभी 11 , 21 तो कभी 31 पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान शिव का प्रतिदिन पूरे विधिविधान के साथ अभिषेक किया जा रहा है जिसमें स्थानीय सहित आसपास क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमी बंधु परिवार सहित इस पुनीत कार्य में शामिल हों रहें हैं।
श्रीं शास्त्री ने 108 संकल्प कथा करने का बताया प्रयोजन
श्रीं शास्त्री ने कथा करने का उद्देश बताते हुए कहां की उन्होंने 108 कथा करने का संकल्प लिया है जिसमें यह 70 वीं कथा आयोजित है।
आगे बताया हमारा उद्देश हर घर में सुख शांति बनी रहे आजकल अधिकतम घरों में देखा जा रहा है सास बहू का झगड़ा होने से घर की शांति भंग होने के साथ परिवार जनों को अनेकों विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरा उद्देश विभिन्न कथा श्री शिव महापुराण,श्रीमद् भागवत कथा,श्रीराम कथा, श्री देवीपुराण के माध्यम से सनातन संदेश के साथ माताएं बहनों से उनके परिवार में सुख शांति का वातावरण स्थापित किए जाने सम्बंधित अपील की जा रही हैं जिससे प्रत्येक घरों में उत्साह,सफलता संपन्नता बनी रहे। और यह भक्ति व शांति का उदय केवल कथा से होता है ।





