महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण 29 मार्च को…

29 मार्च को बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा का ...

Published on-

29 मार्च को बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण भव्य आयोजन में प्रसिद्ध देवी गायिका शहनाज अख्तर देंगी प्रस्तुति

छपारा – नगर के बस स्टैंड परिसर में क्षत्रिय समाज द्वारा राष्ट्र गौरव क्षत्रिय कुल भूषण महाराणा प्रताप की प्रतिमा का आगामी 29 मार्च को अनावरण कार्यक्रम प्रादेशिक स्तर से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाना है।

छपारा नगर के श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग पांच माह पूर्व 15 फुट की लगभग तीन टन वजनी क्षत्रिय समाज के कुल गौरव महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा बस स्टैंड परिसर में स्थापित की गई है उक्त प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 29 मार्च को रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह वही क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,म.प्र.शासन के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह,डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह वहीं क्षत्रिय समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ठा. जयकेश सिंह,महिला अध्यक्ष अनुराधा सिंह, साथ ही सत्यनारायण सिंह प्रांतीय अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

वहीं म.प्र.क्षत्रिय समाज के समाजिक जन बड़ी संख्या में पहुंचेंगे । साथ ही आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम 5 बजे से देर शाम तक प्रसिद्ध भजन एवं देवी गीत गायिका शहनाज़ अख्तर द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही 29 मार्च को भव्य कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में मंच बनाया जा रहा है इसके चलते लोगों को असुविधा न हो जिसको लेकर आयोजन समिति द्वारा विधिवत अनुमति लेकर एक रुट चार्ट तय किया गया है जिससे बाहर से आने वाले वाहनो को असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है।उक्त कार्यक्रम में नगर सहित क्षेत्रीय ग्राम वासियों एवं जिलावासियों से पहुंचने की अपील की गई है ।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment