बैंक कैशियर की चल रही मनमर्जी, करते हैं अभद्र व्यवहार, उपभोक्ता परेशान..

सिवनी:-सिवनी जिले की लखनादौन तहसील अंतर्गत ग्राम गणेशगंज मे संचालित ...

Published on-

सिवनी:-सिवनी जिले की लखनादौन तहसील अंतर्गत ग्राम गणेशगंज मे संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे पदस्थ केशियर के मनमानी रवैया से तकरीबन 25 गांव के बैंक से जुड़े उपभोक्ता परेशान हैं। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ केशियर के आने जाने का कोई समय नहीं रहता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों का बैंक संबंधित काम समय से नहीं हो पाता है।दिनांक 3 मई दिन शनिवार को बैंक में 11:45 बजे तक कैशियर अपनी सीट पर मौजूद नहीं देखे गए सुबह से बैंक पहुंचे उपभोक्ता पैसे जमा करने ओर निकासी के लिए परेशान होते रहे लेकिन कैशियर महोदय हैं कि 11:45 पर बैंक में प्रवेश करते हैं और सीधे अपने केबिन में जाकर बैठ जाते हैं जबकि ज्ञात हो कि बैंक खुलने का समय 10:30 निर्धारित है लेकिन कैशियर रजनीश पटेल आए दिन समय से बैंक नहीं पहुंचते तथा बैंक के समय पर भी बीच-बीच में सर्वर न होने का हवाला देकर कैशियर साहब बाहर घूमते हुए भी नजर आते रहते हैं और साथ ही बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं से ठीक तरह से व्यवहार नहीं करते जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है।

अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर बैंक प्रबंधक मामले को कितने गंभीरता से लेते हैं और मनमानी करने वाले कैशियर पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment