खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा गुड़ी रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची 40 से ज्यादा बुल्डोजर से नाहरमाल वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. यहां अतिक्रमणकारियों ने लगभग 400 हजार हेक्टेयर क्षेत्र से पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बना ली गई थी. पिछले दिनों कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया था. जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे आज भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जा रही है. खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, खंडवा एसपी मनोज कुमार और डीएफओ राकेश डामोर मोके पर पहुचे है. कलेक्टर एसपी ने कहा पहले फसल नष्ट करो फिर कारवाई करने पहुची टीम के साथ कलेक्टर अनूप कुमार व एसपी मनोज कुमार राय जब जंगल के अंदर घुसे तो उन्होंने बीच जंगल मे फसल देखी उसके बाद कलेक्टर ने डिएफओ से कहा की पहले जेसीबी जंगल के अंदर लेकर आओ यंहा फसल लगा रखी है. डीएफओ राकेश कुमार दामोर ने कुछ जेसिबी टकल बेड़ा बुलवाइ जंहा सेकड़ो एकड़ मे चने की फसल लगी हुई थी जिन्हे नष्ट किया गया. खंडवा जिले के जंगलों में अन्य जिलों से आए अतिक्रमणकारी बड़ी मात्रा में जंगल काट कर अतिक्रमण कर रहे हैं. पिछले दिनों वन विभाग ने कुछ जमीन मुक्त कराई थी अभी भी बड़ी मात्रा में जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वन विभाग में इन्हें जमीन मुक्त करने का नोटिस देकर 25 दिसंबर तक का समय दिया था लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी वन विभाग की जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा जिला प्रशासन आज पूरी प्लानिंग के साथ पुलिस बल ,राजस्व और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मुक्त कराई गई जमीन पर पुनः वृक्षारोपण करवाने की तैयारी के साथ पहुंचे हैं. साथ ही जो अन्य जमीन पर कब्जा है. उसे भी हटाया जा।
वन भूमि पर लगाई फसल पर प्रशासन का चला बुलडोजर सैंकड़ो एकड़ भूमि से हटाया अतिक्रमण
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा गुड़ी रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों ...
Published on-





