श्रीकृष्ण की रासलीला और रुक्मणि विवाह की कथा में भक्तों ने लगाई डुबकी

छपारा नगर के बैनगंगा नदी पर जारी भागवत कथा:- छपारा:-नगर ...

Published on-

छपारा नगर के बैनगंगा नदी पर जारी भागवत कथा:-

छपारा:-नगर के बैनगंगा नदी तट पर वंशकार समाज द्धारा आयोजित सार्वजनिक भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार को बरसाने से पधारे कन्हैया महाराज ने व्यासपीठ से उधव गोपी संवाद, रासलीला, कृष्ण रुक्मणि विवाह की कथा का प्रसंग विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। उन्होंने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। रुक्मणी विवाह के प्रसंग को श्रद्धा के साथ श्रवण करने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन सुखद रहता है। रासलीला की कथा की प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक ने आगे कहा कि वास्तव में रास का मतलब है आनंद और आनंद का मतलब है श्रीकृष्ण,गोपियां जीवात्मा हैं भगवान परमात्मा हैं, रासलीला भागवत का प्राण है। रास पंचध्यायी कथा को श्रीमद् भागवत महापुराण से अलग कर दिया जाए तो इसके फल को अच्छी तरह प्राप्त नहीं किया जा सकता। रास का मतलब होता है जो सारे संसार का रस या रहस्य है,वही ईश्वर है,यही प्रकाश या वैभव है, रास ही ज्ञान है। ऐसे रास को करने से जो आनंद की अनुभूति होती है, वहीं रासलीला है, यानि अपने ही ज्ञान,वैभव,रहस्य,तेज, प्रकाश या रस में क्रीड़ा करना या खेलना एवं रमण करना रास है। रस का अर्थ ब्रम्ह होता है जीव व ब्रम्ह का मिलन ही रास है। भगवान की इस अद्भुत लीला को पाने के लिए भगवान भी तरसते हैं। वही आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश सुपलभक्त ने बताया कि कथा का अब अंतिम दौर पर आगामी चौदह जनवरी को कृष्ण सुदामा चरित्र के साथ कथा सम्पन्न कराई जाएगी साथ ही पंद्रह जनवरी को कथा पूजन हवन के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसकी व्यवस्था समिति द्वारा कर ली गई है। वहीं नदी तट पर 13 जनवरी से ही संक्रांति मेले का शुभारंभ हो गया जो कि पंद्रह जनवरी तक रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी से पहुंच रहे है।

Tags:

आपके लिए खास

Leave a Comment